अथर्वन फाउण्डेशन व सीएमपी डिग्री काॅलेज के वनस्पति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 5 जून पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक, परास्नातक और शोध छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे ने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने पर बोला। अथर्वन फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश चंद्र मिश्र ने बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के संस्कार विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन०बी० सिंह (हरियाली गुरु) ने पौधा रोपण किया तथा लोगों को प्लास्टिक की पानी की बोतल ना खरीदने की बात की। पंजाब यूनिवर्सिटी से डॉक्टर मनीष कपूर ने पर्यावरण जागरूकता को लेकर संदेश दिये। इस अवसर पर अथर्वन फाउंडेशन की सेक्रेटरी डा० कंचन मिश्रा ने छात्रों को मिनिमलिस्टिक लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था के अन्य गणमान्य सदस्य डा० रश्मि भार्गव, डा० समीर भार्गव, राजीव शुक्ला, श्रीमती सुषमा सिंह, आशीष मिश्रा उपस्थित रहे। फाउंडेशन की तरफ से जूट व कॉटन के थैले वितरित किये गये। कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ० सरिता श्रीवास्तव ने बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “लैब रेस्टोरेशन, डेजर्टिफिकेशन एंड डॉट रिसिलियंस” के बारे में बताया। विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे,
विभागाध्यक्ष डॉ० सरिता श्रीवास्तव, डॉ० दीपक कुमार, डॉ० संजय सिंह, डॉ० रंजना तिवारी, डॉ० रामचरण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ० दीपक गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।