जुलूस-ए अमारी में मानव सेवा की मिसाल

Share

बड़ागांव में अल मेहंदी ट्रस्ट ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, हजारों श्रद्धालु हुए लाभान्वित

पूर्वांचल लाइफ संवाददाता पंकज जायसवाल

शाहगंज (जौनपुर)। मोहर्रम के अंतिम जुलूस-ए अमारी के अवसर पर शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव में अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह 6 बजे से प्रारंभ हुए इस शिविर में हजारों श्रद्धालुओं ने जांच कराई और मुफ्त दवाएं प्राप्त कीं।

लालती हॉस्पिटल के संचालक डॉ. धर्मेंद्र यादव अपनी टीम के साथ शिविर में सक्रिय रहे, वहीं डॉ. डी.के. रंजन ने मरीजों को शुरुआत से ही परामर्श व औषधि वितरण किया।

शिविर में कई नामचीन चिकित्सक अपनी सेवाएं देने पहुंचे। इनमें डॉ. शफीक खान, डॉ. सरफराज, डॉ. अनिल कुमार, बेंगलुरु से पधारे डॉ. हसीब अहमद खान तथा गौरांग हॉस्पिटल के संचालक डॉ. गौरव प्रमुख रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. आर.बी. यादव और डॉ. हरिश्याम मौर्या ने भी योगदान दिया। इसके अलावा फार्मासिस्ट अरविंद कुमार, डॉ. नम्मो अहमद, डॉ. अब्दुल रहमान और डॉ. ततहीर फातिमा ने भी श्रद्धालुओं की सेवा की।

कार्यक्रम का नेतृत्व अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष इस्तखार हुसैन ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मेराज हाशमी, निजाम इदरीसी, शाहिद हुसैन इदरीसी, खुर्शीद हसन, मौलाना एजाज मोहसिन सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!