डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित हुए असिस्टेंट प्रोफेसर शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी,परिजनों व शुभचिंतकों में हर्ष की लहर

Share

शाहगंज (जौनपुर)। ताखा स्थित गन्ना कृषक महाविद्यालय में हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत प्रयागराज जनपद के उमरिया बादल गैंदा निवासी शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी को डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि मिलते ही परिजनों, शुभचिंतकों और महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

श्री त्रिपाठी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर डॉ. चितरंजन कुमार के निर्देशन में “महिला आत्मकथाओं का आलोचनात्मक अध्ययन (पितृसत्ता, लिंगभेद एवं वैश्वीकरण के विशेष संदर्भ में)” विषय पर शोध कार्य पूरा कर यह सफलता हासिल की।

इस उपलब्धि पर उनके माता श्रीमती कृष्णा तिवारी और पिता सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी गर्व से गदगद हो उठे। वहीं महाविद्यालय परिवार और क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शुभकामनाएं देने वालों में डॉ. विपिन वर्मा (बीएड विभाग, ताखा डिग्री कॉलेज), डॉ. आलोक पालीवाल, धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी, रवीन्द्र त्रिपाठी, नितेश अग्निहोत्री, राहुल राज मिश्र, नीरज सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!