पूर्वांचल लाईफ/पंकज कुमार मिश्रा
जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा के लिए नामांकन कर चूके भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बीपी सरोज के पक्ष में मतदान को लेकर भाजपा मछलीशहर के पदाधिकारी अब गांव गली नुककड़ सभाओं और घूम घूम कर लोगो से कमल के फूल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें। इसी क्रम में मछलीशहर भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष और केराकत मंडल प्रभारी श्रीप्रकाश पाण्डेय बुधवार और गुरुवार को विधानसभा में कई गाँवो में लोगो के बीच पहुंच उनसे कमल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। केराकत मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लेकर पेसारा, पतौरा, मुरारा, मुरकी, सरकी समेत अन्य आसपास के गाँवो और बाजारों में पैदल यात्रा करते हुए जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्रीप्रकाश पाण्डेय ने लोगो से कमल का बटन दबाने और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर लोगो के बीच पैदल पहुंचें श्री पाण्डेय नें भाजपा द्वारा किए गए कार्यों, योजनाओं इत्यादि की चर्चा की तथा आगामी घोषणा पत्र में किए गए पार्टी के वादों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। लोकसभा मछलीशहर के पांच विधानसभाओं में से केराकत विधानसभा सबसे अहम् विधानसभा माना जाता है और ऐसा मानना है कि लोकसभा में जीत हार का अंतर यहीं से तय होता है। मूलतः सभी जातियों के बराबर के हिस्सेदारी के चलते केराकत विधानसभा अपने में अलग ही राजनीतिक माहौल समेटे हुए है। वैसे तो विधानसभा सुरक्षित सीट रहीं है पर वोटरों के सहभागिता के आधार पर यहां सवर्ण वोटर निर्णायक साबित होते रहें है। लोकसभा मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद बीपी सरोज के पक्ष में मतदान को लेकर कई बूथ लेवल की बैठके करने के बाद मंडल प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पाण्डेय भरी उमस, तेज लू और गर्मी में भी भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आये। केराकत मिडिया संवादाता से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि पार्टी के लिए इतनी प्रचण्ड गर्मी में प्रचार कही स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव ना डाले तो उन्होंने कहा की अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य के लिए हम सब दृढ़ प्रतिज्ञ है जिसके लिए स्वयं की परवाह किए बिना केवल पार्टी और देस के लिए समर्पण ही भाजपा के कार्यकर्ताओं की पहचान है। उन्होंने कहा कि हम जैसे कार्यकर्ता ही रहें मोदी जी आज देश का गर्व है और हमें अपने नेता के मेहनत से सीख मिलती है इसलिए मै लोकसभा मछलीशहर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान की अपील और आग्रह करूँगा । उन्होंने आगे कहा की यह नुक्कड़ सभा और बैठके, जनसंपर्क लगातार जारी रहेगा। लोगो को घरों से मतदान स्थलों तक जाने को प्रेरित करना ही हमारा पहला लक्ष्य है ताकि बूथ जीत कर हम मोदी जी के एक सौ चालीस करोड़ परिवारजनों को आपसी प्रेम और तरक्की की राह पर लें जा सके।