खेतासराय (जौनपुर)।
सदर विधानसभा क्षेत्र के नौली गांव में सर्पदंश से हुई खुशी की मौत के बाद सोमवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतका की माँ मनशउता पत्नी नागेंद्र को राज्य आपदा मोचक निधि से स्वीकृत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र सौंपा।
राज्यमंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। शासन स्तर से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी ताकि परिवार को संबल मिल सके।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय यादव, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्रा, इंद्रजीत विश्वकर्मा, लखेंद्र राजभर, अमित राजभर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।