“पूर्वांचल लाईफ” अश्वनी तिवारी
जौनपुर। डी.ए.वी. पी.जी.काॅलेज आजमगढ़ के डॉ.बद्रीनाथ के निर्देशन में मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विषय कि शोधार्थिनी-अनुजा त्रिपाठी की पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर के शैक्षणिक सभागार में संपन्न हुई।
शोध प्रबन्ध का शीर्षक “मध्यकालीन भारत की सांझा संस्कृति एवं समाज के विकास में निर्गुण सूफी संत कवियों का योगदान : एक ऐतिहासिक अध्ययन”।
कुलपति द्वारा नामित बाह्य विशेषज्ञ प्रो.राजीव कुमार श्रीवास्तव, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग, बी.एच.यू.एवं शोध निर्देशक द्वारा सम्यक परीक्षणोंपरांत शोधार्थिनी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की सबल संस्तुति की गई।
इतिहास विषय के पटल सहायक डाॅ. दिलगीर हसन, श्याम श्रीवास्तव, प्रगति त्रिपाठी , अंजनी तिवारी एवं शोध निर्देशक ने शोधार्थिनी अनुजा त्रिपाठी को बधाई दी।