तेज़ रफ़्तार का कहर: अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत, दो ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे

Share

पूर्वांचल लाइफ़, पंकज जायसवाल
जौनपुर शाहगंज।
जौनपुर और आज़मगढ़ की सीमा पर बीती रात और सोमवार की सुबह हुए अलग-अलग सड़क हादसों ने चार परिवारों की खुशियाँ मातम में बदल दीं। एक ओर घर लौट रहे दो किशोर बाइक सवार तेज़ रफ़्तार पिकअप की टक्कर का शिकार हो गए, वहीं दूसरी ओर खड़े ट्रेलर से टकराने पर ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पहला हादसा: रिश्तेदार के घर से लौटते समय बाइक सवार युवकों को रौंदा

रात लगभग 10 बजे, पवई थाना क्षेत्र (आज़मगढ़) के ग्राम कुकड़ीपुर निवासी 18 वर्षीय तारिक पुत्र अख्तर और 17 वर्षीय अयान पुत्र फिरोज़ बाइक से अपने घर लौट रहे थे। खेतासराय थाना क्षेत्र के सबरहद पुलिस चौकी के पास सामने से आ रही मुर्गी लदी तेज़ रफ़्तार पिकअप से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर तड़पते रह गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही तारिक की मौत हो गई। अयान को नाज़ुक हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।

दूसरा हादसा: खड़े ट्रेलर से भिड़ा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

इसी बीच सोमवार तड़के सुबह शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंबारी चौकी अंतर्गत बिलारमऊ गांव में एक और दर्दनाक हादसा हुआ। पराहे पुत्र पोढई (निवासी बिलारमऊ) अपने खलासी टिंकू पुत्र महेंद्र (निवासी भरेठा, थाना संतनगर, जनपद मिर्जापुर) के साथ ट्रक चला रहा था। रास्ते में खड़े ट्रेलर से अचानक ट्रक टकरा गया।

टक्कर इतनी भयावह थी कि चालक पराहे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, टिंकू को भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफ़र किया गया।

दोनों हादसों ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। महज़ लापरवाही और तेज़ रफ़्तार ने दो जिंदगियाँ छीन लीं, जबकि दो और युवक मौत से जंग लड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!