पूर्वांचल लाईफ/पंकज सीबी मिश्रा, पत्रकार
जौनपुर न्यूज रिपोर्ट: आमतौर पर हम सब इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग करते है पर आजकल यह फैशन सा बन गया है और अब अधिकतर समय हम इन हानिकारक उपकरणों के साथ अपनी लाईफ एक्सपेक्टेंसी कम करते जा रहे। हर हाथ में मोबाईल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अब जानलेवा साबित होने लगे है। ऐसे में अब हमें अलर्ट रहना होगा। अधिकतर लोग फोन पर बात करने के लिए ब्लूटूथ नेकबैंड और ईयरबड्स इत्यादि का इस्तेमाल करते है तो मेरी यह रिपोर्ट उन्हे सावधान करेगी। राह चलते ज्यादातर लोगों के कान में आपको ये डिवाइस आसानी से दिख जाएंगी। पिछले कुछ सालों में ईयरफोन्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। अब लोग वायर वाले ईयरफोन्स की जगह पोर्टेबल ईयरफोन्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। लोग चार्जिंग वाले ईयरफोन्स या ईयरबड्स को ज्यादा पसंद करते हैं। ये ईयरफोन्स यूज करने में तो काफी आसान होते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों में कुछ बड़ी घातक घटनाएं भी सामने आ चुकी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐसे ही एक ब्लूटूथ नेकबैंड ने एक युवक की जान ले ली है और यह मौत का कारण बन गया है, दरअसल, आशीष नाम का युवक नेकबैंड लगाकर फोन पर बात कर रहा था इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्रदेश के मीडिया विश्लेषक और जौनपुर के पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा ने कहा कि यह ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरबड, नेक बैंड में हुए ब्लास्ट से मौत का भारत में पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मौत के कई मामले सामने आ चुके है और कई लोग अलग-अलग तरीकों से हादसे का शिकार भी हुए हैं। लेकिन लगातार हो रहे इन गैजेट्स में ब्लास्ट से क्वालिटी और इस्तेमाल करने के तरीके पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग सस्ते के चक्कर में लोकल ब्लूटूथ हेडफोन और ईयरबड लें कर छोटे बड़े हादसों का शिकार हो रहे है। इसके बावजूद भी मार्केट में धड़ल्ले से लोकल गैजेट्स बिक रहे है और मैन्युफैक्चरर चंद पैसों के लालच के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ का जो युवक नेकबैंड लगाकर बात कर रहा था लेकिन अचानक वह गिर गया। लोगों ने परिजनों को जानकारी दी तो उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजधानी लखनऊ के रहने वाले 27 साल के आशीष नाम के युवक की नेकबैंड में अचानक ब्लास्ट होने से मौत हो गई। आशीष के रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि मंगलवार 11 बजकर 30 मिनट पर आशीष छत पर नेकबैंड के जरिए काफी देर से किसी से बात कर रहा था और आशीष की माता और उसकी बहन उसको ढूंढ रही थी।इसी दौरान आशीष छत पर गिरा पड़ा दिखा और शरीर का काफी हिस्सा जला था और उसके सीने, पेट, दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी। ब्लूटूथ नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था । उसे तुरंत राममनोहर लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नेकबैंड में ब्लास्ट की खबर से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इंदिरा नगर के सेक्टर 17 के रहने वाले 27 साल के आशीष की नेकबैंड में अचानक ब्लास्ट होने से अब लोगो में ऐसे गैजेट्स के प्रति डर बैठना लाजमी है। आशीष नेकबैंड के जरिए फोन पर बात कर रहा था।। तभी अचानक से नेकबैंड में ब्लास्ट होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हुई ऐसा सूत्रों का मानना है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी गई है। ऐसे ही मड़ियांव इलाके में एक युवक की इयर फोन के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कान में इयर फोन लगाकर टहल रहा था। इस बीच पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई। पुलिस के अनुसार अर्मापुर कानपुर निवासी गोलू (25) मड़ियांव के पलटन छावनी में किराए पर रहता था।