पूर्वांचल लाइफ़, पंकज जायसवाल
जौनपुर शाहगंज।
किशोर–किशोरियों में बढ़ता प्रेम प्रसंग का चलन अब समाज के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। पढ़ाई-लिखाई की उम्र में भटकाव उन्हें न केवल मुश्किलों में डाल देता है, बल्कि परिवारों और समाज को भी असमंजस में खड़ा कर देता है।
इसी कड़ी में ताज़ा मामला कोतवाली क्षेत्र के नगर से सटे एक गाँव का है। यहां की एक किशोरी का जौनपुर के सूक्खीपुर निवासी युवक से प्रेम संबंध विकसित हो गया। धीरे-धीरे नज़दीकियां इतनी बढ़ीं कि सात अगस्त को किशोरी अपने घर से भागकर प्रेमी के पास जा पहुँची और वहीं रहने लगी।
परिवार की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने सोमवार को दोनों को प्रेमी के घर से बरामद कर कोतवाली ले आई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
वहीं, किशोरी ने पुलिस और परिजनों के सामने अपने बयान में कहा कि वह बालिग है और उसने प्रेमी के साथ शादी कर ली है। उसका कहना था कि “हम दोनों को कोई जुदा नहीं कर पाएगा।”