संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर। चन्दवक थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने खुज्जी तिराहे पर घेराबंदी कर आरोपी जितेंद्र राजभर पुत्र सुरेन्द्र राजभर, निवासी ब्राह्मणपुर झमका, थाना केराकत को गिरफ्तार किया।
यह मामला 16 अगस्त 2025 का है, जब पीड़िता ने केराकत थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि जितेंद्र ने विरोध के बावजूद उससे बातचीत कर दबाव बनाया और जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा संख्या 262/2025 धारा 69, 351(2), 352 बीएनएस में केस पंजीकृत हुआ था।
चन्दवक थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंजय यादव और कांस्टेबल सुरेन्द्र की टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।