संवाददाता आनन्द कुमार
सिधौना/मेहनाजपुर, आज़मगढ़।
निहोरगंज से मेहनाजपुर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर खरपतवार और झाड़ियों की अनियंत्रित बढ़ोतरी अब दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। झाड़ियों के कारण न केवल यातायात संकेत और दिशा सूचक बोर्ड ढक जाते हैं, बल्कि वाहन चालकों को सामने से आने वाले वाहन भी स्पष्ट नज़र नहीं आते, जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है।
एमएलसी प्रतिनिधि अनुराग तिवारी और सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता हैप्पी सिंह वैभव ने बताया कि लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है और राहगीरों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के चलते आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खरपतवार सड़क की चौड़ाई को कम कर रहे हैं और दृश्यता बाधित होने से छोटी सी चूक भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। लोगों ने पीडब्ल्यूडी व वन विभाग से अपील की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।