संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर (चंदवक)
थाना क्षेत्र के छोनापुर ग्रामसभा से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने इंटर पास छात्र शिवम गोंड़ (पुत्र शेर बहादुर गोंड़) को जबरन वाहन में बैठाकर फरार हो गए।
पीड़िता पूनम देवी (माता) के अनुसार, शिवम शनिवार सुबह करीब 11 बजे राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चंदवक गया था। वहाँ उसने इंटर पास अंकपत्र और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) के लिए संपर्क किया, लेकिन विद्यालय प्रशासन ने उसे दो दिन बाद आने की बात कही। इसके बाद शिवम गेट से बाहर निकला और अपने मित्र संग बाजार चला गया।
थोड़ी देर बाद शिवम के मोबाइल पर एक कॉल आया और वह दोबारा विद्यालय की ओर चला गया। वहीं, विद्यालय के पास खड़े एक चारपहिया वाहन से आए अज्ञात लोग उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर आज़मगढ़ की दिशा में लेकर भाग गए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने जब शिवम को फोन किया तो उसने खुद भी इस बात की पुष्टि की। बाद में परिजनों ने इसकी लिखित सूचना चंदवक थाने पर दी है।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।