संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर (चंदवक)
डोभी क्षेत्र के छोटी चिट्को राजभर बस्ती में शनिवार की रात पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। मामूली बात पर गुस्साए चाचा ने अपने ही भतीजे की बेरहमी से जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक, रामदयाल राजभर ने देर रात अपने 32 वर्षीय भतीजे राजकुमार को खाना खाने के लिए बुलाया। उस समय राजकुमार कुछ साथियों के साथ घर के बाहर बैठा था। चाचा का गुस्से भरा अंदाज़ भतीजे को नागवार गुज़रा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि रामदयाल लाठी लेकर आया और राजकुमार के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से राजकुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी चाचा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजत, कोतवाल त्रिवेदी सिंह और थानाध्यक्ष मंजय यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस की दबिश लगातार जारी है।