जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील मड़ियाहूं क्षेत्र के निवासी अशोक सिंह ने कमिश्नर से लेकर जिलाधिकारी एवं एसडीएम तक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि न्यायालय और राजस्व परिषद के स्पष्ट आदेशों के बावजूद विपक्षी पक्ष जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
प्रार्थी ने बताया कि वह गाटा संख्या 1712/3, रकबा 84 डिसमिल, मौजा दिलावरपुर, तहसील मड़ियाहूं का वैध स्वामी है। इसके बावजूद विपक्षी व अन्य लोग भूखंड पर दबंगई दिखा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2003 में ही माननीय न्यायालय द्वारा विपक्षी की दावेदारी खारिज कर दी गई थी, जिसके खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका को भी उच्च न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद भी विपक्षी जबरन निर्माण कराने और कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि 2015 में भी उनके खेत में जबरन गड्ढा खोदकर बाउंड्री बनाने का प्रयास किया गया था, जिसकी रिपोर्ट तत्कालीन तहसीलदार मड़ियाहूं को दी गई थी। तब राजस्व न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।
आरोप है कि अब पुनः विपक्षी पक्ष प्रशासनिक और न्यायालयीय आदेशों की अवहेलना कर रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर कब्जा बचाने तथा अदालत के आदेशों का अनुपालन कराने की मांग की है।