जौनपुर। 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन, जौनपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। क्वार्टर गार्ड पर आयोजित इस गरिमामय समारोह में एसपी ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान की गूंज के बीच स्वतंत्रता संग्राम के स्वर्णिम क्षणों को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. कौस्तुभ ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा एवं सत्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व निभाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का हर सदस्य जनपद की शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस कार्यों में सहयोग देने वाले आम नागरिकों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी को उपहार एवं मिष्ठान वितरित किए गए, जिससे पूरे वातावरण में उल्लास और देशभक्ति का भाव व्याप्त रहा।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार, जनपदवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और आपसी सद्भाव का संदेश देता है।
जनपद के सभी थानों, चौकियों और पुलिस कार्यालयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए, जहां पुलिस कर्मियों और नागरिकों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।