जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के सुनील पाडेय के घर मे रविवार की दिन सुबह लगभग 9 बजे फ्रिंज मे आग लगने से नगदी सहित लाखो का सामान जलखर खाक हो गया।
सुचना अनुसार सुनील पाडेय पुजाहवन अनेत्र कही गए थे उनकी पत्नी घर के दुसरे रुम मे खाना बना रही थी की अचानक कुछ जलने की महक आयी तो रूम का दरवाजा खोलने पर आग बिकराल रूप धारण कर ली थी।
वही आनन फानन में शोर मचाने पर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया।
शार्टसर्किट से लगी आग, लाखो का सामान जलकर हुआ खाक
