जौनपुर, 6 अगस्त 2025 को राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती गीता बिंद ने बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं का गहनता से जायज़ा लिया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता ने उनका स्वागत करते हुए अस्पताल के लेबर रूम, अल्ट्रासाउंड विभाग, दवा वितरण केंद्र और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विंग का भ्रमण कराया। निरीक्षण के बाद श्रीमती बिंद ने अस्पताल की सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया, वहीं सफाई व्यवस्था और पेयजल की स्थिति को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. बी. सी. पंत, अस्पताल मैनेजर डॉ. आशीष यादव और मैट्रन श्रीमती शांति दुबे भी उपस्थित रहे।