पंकज जायसवाल
शाहगंज जौनपुर शाहगंज में सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया। इस मौके पर रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने 24 देशों का झंडा बनाया, जिसे खूब सराहना मिली।
संस्था अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस का कार्यक्रम अयोध्या मार्ग स्थित रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने 24 देशों का झंडा बनाया और विश्व में शांति कायम रखने का संदेश दिया । संस्था की तरफ से सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक और मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद संस्थापक अध्यक्ष रूपेश जायसवाल ने विद्यार्थियों को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि विश्व शांति की दिशा में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयासों का सभी को समर्थन करना चाहिए। प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने संस्था के कार्यों की सराहना की और आभार जताया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सचिव मनोज पांडे, कोषाध्यक्ष पवन साहू, रविकांत जायसवाल आदि मौजूद थे ।