धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाइफ
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के सरबतखानी स्थित विचलापुरा गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे कुएं पर ईंट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में एक महिला और उसके पति को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि दूसरा पक्ष थाने पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बड़ेलाल (38) की पत्नी सीमा (35) कुएं पर ईंट रखकर कपड़े धो रही थीं। उसी दौरान पास के ही परिवार की एक महिला ने ईंट लेने को लेकर विवाद शुरू कर दिया, जो जल्द ही गाली-गलौज और फिर हाथापाई में बदल गया।
सीमा के अनुसार, विरोध करने पर उस महिला के परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। मारपीट में सीमा को कमर में गंभीर चोट आई, उनकी साड़ी फाड़ दी गई और चूड़ियां भी तोड़ दी गईं। वहीं, उनके पति बड़ेलाल को सिर और कमर में चोटें आई हैं।
घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से औराई ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया।
थाना प्रभारी का बयान:
चौरी थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। एक पक्ष थाने में मौजूद है, जबकि दूसरा पक्ष अस्पताल में उपचाररत है। तहरीर मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।