ग्रामीणों से की मुलाकात, समस्याएं सुनीं – बिजली आपूर्ति सुचारु रखने पर दिया जोर
धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाईफ
भदोही।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मंगलवार को भदोही जिले के डीघ ब्लॉक अंतर्गत गंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सीतामढ़ी कोनिया सहित आसपास के गांवों में पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ित ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं।
मंत्री ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को समय पर खाद्यान्न, चिकित्सा सहायता और सुरक्षित ठहरने की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
स्थानीय जनसमूह को किया संबोधित
कोईरौना बाजार चौराहे पर मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि, “राज्य सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सभी गंगा किनारे बसे जिलों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए विभाग की टीमें सक्रिय हैं। “हमारी प्राथमिकता है कि इन क्षेत्रों में अंधेरा न हो और लोगों को कोई अतिरिक्त परेशानी न उठानी पड़े,” ऊर्जा मंत्री ने कहा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
गांवों के निरीक्षण के बाद जब ऊर्जा मंत्री कोईरौना बाजार पहुंचे, तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और उनके दौरे को जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।