जौनपुर। जिलाधिकारी कार्यालय के प्रेक्षागृह में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से “आकांक्षा हॉट” कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिंशू’ रहे, जबकि अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व सीडीओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल्स का निरीक्षण कर, दीप प्रज्वलन व फीता काटकर उद्घाटन के साथ हुई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह (उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. बी.सी. पंत, डॉ. प्रभात कुमार (जिला कुष्ठ रोग अधिकारी) ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं, सेवाओं व जागरूकता संबंधी जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम के दौरान मछलीशहर व रामपुर ब्लॉक के 6 कर्मचारियों, स्कूली बच्चों तथा योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. सुशील अग्रहरी ने कुशलतापूर्वक किया।
मुख्य वक्ताओं में डॉ. तपिश कुमार, डॉ. बद्री विशाल, डॉ. अजय सिंह, डॉ. आलोक सिंह, नीरज कुमार, कमल कुमार एवं सलिल यादव ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य पहलों पर प्रकाश डाला।
इस आयोजन में राजीव श्रीवास्तव, जनार्दन पांडेय, प्रेम सिंह यादव, आशीष कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।