संवाददाता निशांत सिंह
जौनपुर (बरसठी)। सोमवार को बरसठी थाना क्षेत्र में एक बड़ी वारदात होते-होते टल गई। दिनदहाड़े स्कूली छात्र को दो अज्ञात बाइक सवार उठा ले गए, लेकिन एक राहगीर की सतर्कता और बहादुरी ने मासूम की जान बचा दी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगरा कंपोजिट विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ने वाला आदित्य पटेल (8 वर्ष), पुत्र मुन्ना पटेल, शौच के लिए स्कूल से बाहर गया था। तभी बाइक पर सवार दो युवक उसे जबरन उठा ले गए और करीब दो किलोमीटर दूर तक ले गए।
इस दौरान समझदारी दिखाते हुए आदित्य ने सामने से आ रहे एक राहगीर को इशारा कर मदद मांगी। स्थिति भांपते ही राहगीर ने तुरंत पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा होता देख अपहरणकर्ता हरीपुर अंडरपास के पास बगीचे में छात्र को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद राहगीर ने बच्चे को सुरक्षित विद्यालय पहुंचाया।
घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर 112 पुलिस टीम भी तुरंत पहुंची। परिजनों ने बरसठी थाने में लिखित तहरीर दी है।
थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और दोषियों की पहचान होते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं।