जौनपुर। चंदवक
डोभी बीआरसी सभागार में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) मिशन तथा एनसीईआरटी कक्षा-3 की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। यह तीसरा बैच 29 जुलाई 2025 से आयोजित हुआ, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के मार्गदर्शन में व्यापक प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में ट्रेनर संजय दुबे, रामसबद सिंह, संतोष यादव, राकेश कुमार सेठ एवं संजय गुप्ता ने शिक्षकों को एफएलएन के तहत नवाचारयुक्त शिक्षण विधियों, सहायक सामग्री के प्रभावी उपयोग, और पाठ्यपुस्तकों के क्रियान्वयन की रणनीतियों से अवगत कराया।
‘वीणा-1’ पर आधारित गतिविधि-आधारित शिक्षा
प्रशिक्षण में खास फोकस कक्षा-3 की पाठ्यपुस्तक ‘वीणा-1’ पर किया गया, जिसमें पाठ्यवस्तु की समझ, प्रश्न निर्माण, गतिविधि आधारित कार्य एवं बच्चों में मौखिक तर्कशीलता विकसित करने के उपायों पर गहन चर्चा हुई।
शब्द पठन को सरल बनाने हेतु ब्लेंडिंग और ग्रिड विधियों का अभ्यास कराया गया, जबकि कक्षा 1 से 3 की कार्यपुस्तिका आधारित गतिविधियों को बच्चों के साथ कैसे क्रियान्वित किया जाए, इस पर भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
समावेशी शिक्षा और रेमेडियल शिक्षण की रणनीति
प्रशिक्षकों ने विभेदित शिक्षण (Differentiated Learning) और समावेशी कक्षा वातावरण के निर्माण की विधियों पर प्रकाश डाला, जिससे कमजोर बच्चों को भी मुख्यधारा में लाया जा सके।
खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का लक्ष्य शिक्षकों को इस योग्य बनाना है कि वे कक्षा 1 से 3 के छात्रों को पढ़ने, समझने और गणना करने के मूल कौशल में दक्ष बना सकें।
नई पुस्तकों की जानकारी भी दी गई:
ट्रेनर अनुप्रिया पांडेय ने बताया कि सरकार द्वारा सीआरपी के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में नई पुस्तकें भेजी गई हैं, जिनका समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यह प्रशिक्षण आवश्यक है। पिछले वर्ष कक्षा 1 और 2 के लिए भी इसी तरह का प्रशिक्षण कराया गया था।
उल्लेखनीय सहभागिता
इस प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह, विवेकानंद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजेश सिंह सहित सहायक अध्यापक आशा यादव, खुशबू रानी, श्वेता सिंह, सतीश यादव, श्रवण कुमार सिंह, विनय लाल यादव, जीतेन्द्र सिंह तथा शिक्षामित्र मृदुला सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।