संवाददाता आनंद कुमार
उत्तर गांवा (केराकत), जौनपुर।
ग्राम सभा उत्तर गांवा में दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मुसहर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले इस मजदूर परिवार की जिंदगी उस समय थम गई जब हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हृदयविदारक घटना की जानकारी होते ही कांग्रेस पार्टी सक्रिय हुई और जिलाध्यक्ष के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल को पीड़ित परिवार के पास भेजा गया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार गिरी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
नम आंखों से मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. गिरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और प्रशासन से भी परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की जाएगी।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, राजकुमार निषाद, जिला महासचिव अरुण शुक्ला, फैयाज हाशमी, कृष्ण चंद्र निषाद, डॉ. दयाशंकर पटेल, चंद्रशेखर निषाद, नगर अध्यक्ष आशीष यादव (जफराबाद), ब्लॉक अध्यक्ष संदीप निषाद (जलालपुर) और संदीप निषाद (सिरकोनी) समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गांव के लोगों ने भी कांग्रेस नेताओं के इस कदम की सराहना की और प्रशासन से मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विद्युत विभाग ठोस कदम उठाए।