प्ले स्कूल में अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share

जौनपुर। शाहगंज नगर स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रुचि मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल की प्रशंसा की और कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है और एक्टिविटीज और खेल कूद के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया व सिखाया जाता है।इससे पहले प्रधानाचार्य डॉ अनामिका मिश्रा ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अपनी अपनी कक्षाओं में अव्वल आने वाले बच्चों को शील्ड, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ स्कूल में पूर्व में आयोजित विभिन्न कार्यकमों के विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ज्ञाना सीनियर की छात्रा वेदा नाग को उनके समग्र बेहतर प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ राजकुमार मिश्र एवं डॉ सुधाकर मिश्र ने भी अपने वक्तव्य में बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत में निदेशक दिवाकर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सिमरन अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ ज्योति, रागिनी, मुस्कान, मंजू, अजय, रतन आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!