“बेटियां राजनीति का विषय नहीं, देश की शान हैं”: मृदुला श्रीवास्तव

Share

महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बेटी स्वावलंबन सुरक्षा समिति ने जताई कड़ी आपत्ति

नई दिल्ली।
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बेटी स्वावलंबन सुरक्षा समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मृदुला श्रीवास्तव ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “राजनीति में असहमति हो सकती है, लेकिन महिलाओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

हाल ही में सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन को लेकर कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि यह केवल दो महिला सांसदों का नहीं, बल्कि देश की हर बेटी का अपमान है।

उन्होंने कहा, “बेटी चाहे किसी धर्म, जाति या विचारधारा से जुड़ी हो, वह पहले एक महिला है और देश की गरिमा का प्रतीक है। जो लोग संसद में बैठी महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते, उनसे आम महिलाओं की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?”

श्रीमती श्रीवास्तव ने यह भी दोहराया कि बेटी स्वावलंबन सुरक्षा समिति महिलाओं के सम्मान, अधिकार, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हर परिस्थिति में खड़ी रहेगी, चाहे वह कोई भी वर्ग, धर्म या राजनीतिक विचारधारा से क्यों न जुड़ी हों।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से अपील करते हुए कहा, “विचारों की लड़ाई विचारों से करें, महिलाओं को निशाना बनाकर नहीं। वे केवल घर नहीं, देश भी संभाल रही हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!