अहियापुर और गुलरघाट क्षेत्र की सड़कें होंगी सुदृढ़, नागरिकों को मिलेगा लाभ
जौनपुर। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत शनिवार को जनपद पहुंचे खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कुल रु. 111.55 लाख की लागत से बनने वाली चार सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं के माध्यम से वार्ड अहियापुर एवं गुलरघाट क्षेत्र की सड़कों को इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण के साथ सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और जलनिकासी की समस्या से निजात मिलेगी।
शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाएं इस प्रकार हैं-
स्टेशन मार्ग से बुआ जी हॉस्पिटल होते हुए डॉ. मंजू के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण, अनुमानित लागत रु. 23.77 लाख।
आशा सिंह के मकान से शैलेन्द्र यादव व अजय यादव होते हुए रामदुलार के मकान तक, अनुमानित लागत रु. 24.61 लाख।
सर्विस स्टेशन से सुरेन्द्र रावत के मकान, फिर लालू भूषा की दुकान से राजेन्द्र के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण, लागत रु. 28.68 लाख।
गुलरघाट में बेनी प्रसाद की दुकान के सामने से बदलापुर पड़ाव तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, लागत रु. 34.49 लाख।
शिलान्यास कार्यक्रम में डा. रामसूरत मौर्य, मनीष श्रीवास्तव, प्रवीन कुमार सिंह, नंदलाल यादव, शिवशंकर यादव, जय सिंह और सचिन पांडेय समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
राज्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “प्रदेश सरकार गरीब और सामान्य वर्ग के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। ये परियोजनाएं उसी दिशा में एक ठोस कदम हैं।”