जौनपुर मार्च 9, 2025 की शाम करीब पांच बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर पडाव स्थित समर्पित हास्पिटल और तारापुर तकिया के पास एक छोटी सी कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि देखते ही देखते गोदाम के भीतर रखा कबाड़ जलने लगा और आग फैलने लगी। स्थानीय लोग घबराए और तत्काल इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम, अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंच गई। टीम ने दो फायर टेंडर गाड़ियों के साथ आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए मोटर फायर टेंडर का उपयोग किया गया, जिससे पंपिंग के जरिए पानी का छिड़काव किया गया और आग को नियंत्रित किया गया।
आग लगने के कारणों की जांच के लिए फायर सर्विस ऑफिसर (एफएसओ) द्वारा त्वरित रूप से जांच शुरू कर दी गई है, ताकि इस घटना के पीछे की वजह का पता चल सके। इस बीच, घटना स्थल पर सरायपोख्ता चौकी के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, जिन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की और घटनास्थल पर लोगों की मदद की।
आग की स्थिति को देखते हुए कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन कबाड़ गोदाम में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने में फायर बिग्रेड की टीम की कड़ी मेहनत और तत्परता की सराहना की जा रही है।
इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर सही समय पर कार्रवाई की जाए, तो बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है। आग लगने के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा, लेकिन इस घटना ने आग सुरक्षा की महत्ता को एक बार फिर से उजागर किया है।