मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के 40 जोड़ों का हुआ पाणिग्रहण संस्कार/शुभ विवाह

Share

वर्ष के अंतिम सामूहिक विवाह लग्न में 37 जोड़ो ने लिए मंगल फेरे, 03 का निकाह

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। शासन के अति महत्वांकाक्षी योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डो में सभी नगरीय निकायों को सम्मिलित करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 40 जोड़ों की विवास सम्पन्न कराया गया। विवाह समारोह के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव की देख-रेख व उपस्थिति में विकास खण्डों व निकायों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों ने उपस्थित रहकर नवदम्पत्ति जोडों को आर्शीवाद प्रदान किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्वत ने बताया कि विकास खण्ड डीघ में अन्य पिछड़ा वर्ग के 05, अल्संख्यक वर्ग 01 व 03 अनुसूचित जाति कुल 09 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कराया गया। विकास खण्ड सूरियावॉ में सामान्य वर्ग 01 तथा अनुसूचित जाति 07 कुल 08 जोड़ें। विकास खण्ड अभोली में अनुसूचित जाति के 01, विकास खण्ड ज्ञानपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग से 02, अनुसूचित जाति के 03, कुल 05 जोडें। विकास खण्ड औराई में अन्य पिछड़ा वर्ग के 01अनुसूचित जाति के 06कुल 07 जोडे। विकास खण्ड भदोही में अनुसूचित जाति के 05, व पिछड़ा वर्ग से 02 कुल 07, नगर पालिका परिषद गोपीगंज में अनसूचित जाति के कुल 01, व नगर पालिका परिषद भदोही में अल्संख्यक वर्ग 02 जोडे़ं का विवाह कराया गया। इस प्रकार से अन्य पिछड़ा वर्ग के 10, अनुसूचित जाति के 26, अल्पसंख्यक वर्ग 03 व सामान्य वर्ग के 01, जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थियों की वर्गवार जनपद में कुल 40 नव दाम्पत्य जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की इस पुनीत और पावन बेला पर आशीर्वाद एवं शुभकामना देते हुए उत्तरोत्तर वृद्धि करने की कामना किया गया। जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों ने कहा कि शुभ विवाह/पाणिग्रहण संस्कार जीवन का एक पवित्र गठबंधन है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के साथ समर्पित जीवन जीते हुए समाज एवं देश में अपना योगदान देते हैं यह सामूहिक विवाह समाज की समरसता एवं समरूपता का प्रतिफल है। समस्त जनप्रतिनिधियों व समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारियों ने सामूहिक विवाह की पावन बेला पर नव युगल को पवित्र गठबंधन के दाम्पत्य सूत्र के आत्मीय संबंधों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर जन्म जन्मांतर के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कर्तव्य निर्वहन हेतु जीवन की नई पारी पर वर वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामना दिया। जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों ने विकास खंड भदोही में उपस्थित होकर कहा कि सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार करते व सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बधते है। इससे सर्वधर्म समाज और सामासिक संस्कृति पर बल मिलता है। उन्होंने सात फेरों के सात वचनों पर बल देते हुए पति पत्नी को सामंजस्यपूर्ण जीवन जीते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामना दिया। जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जनपदीय नोडल अधिकारी भी उपस्थित होकर कुल 93 नवदम्पति जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन द्वारा एक जोड़े शादी पर रू0 51000/- व्यय करने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35000/- मात्र कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री – कुकर, गैस चुल्हा, डीनरसेट स्टील, मच्छरदानी, टार्च, बक्सा, मोबाईल सेट, बिछिया पायल, पंखा एवं कपड़े में रू0 10000/- मा़त्र का सामान प्रत्येक जोड़ों को दिया गया तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000/- मात्र निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!