बल्दीराय क्षेत्र में उनके प्रयास की हो रही सराहना
सुल्तानपुर (बल्दीराय)।
ग्रामसभा नंदोली निवासी समाजसेवी इखलाक खान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मदरसा जामिया अरबिया नूरे रजा नंदोली के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। उन्होंने बच्चों को पुस्तक, कॉपी, पेंसिल और पेन भेंट किए, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इखलाक खान, जो बाबा कमाल खान के छोटे भाई हैं, ने इस पहल से समाज में सकारात्मक संदेश दिया है। उनका यह प्रयास न केवल शिक्षा को बढ़ावा देने वाला है, बल्कि सामाजिक दायित्व की एक प्रेरणादायक मिसाल भी है।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक हकीक खान सहित मास्टर शमीम खान, राम यश, पिंकी तिवारी, प्रियंका शर्मा, आनंद कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने इखलाक खान के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यदि हर सक्षम व्यक्ति इसी प्रकार आगे आए, तो शिक्षा से वंचित कोई भी बच्चा नहीं रहेगा।