सत्यापन के फेर में फंसी सम्मान निधि, लिस्ट में नाम के बावजूद सैकड़ों किसान लाभ से वंचित, प्रशासन चुप

Share

संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर/भांवरकोल (शेरपुर)।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्राम शेरपुर न्याय पंचायत के सैकड़ों किसानों के खाते में इस बार सहायता राशि नहीं पहुंच पाई है। कारण फॉर्मर रजिस्ट्री का सत्यापन अब तक पूरा नहीं हुआ। किसानों के नाम भले ही लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन तकनीकी अड़चन के चलते वे लाभ नहीं उठा पा रहे।

जन सेवा केंद्र संचालक राजेश सिंह यादव ने बताया कि शासन स्तर पर समय से सत्यापन न होने के कारण बड़ी संख्या में किसान असमंजस में हैं। “नाम सूची में है, फिर भी लाभ नहीं मिलेगा, ये स्थिति किसानों के साथ अन्याय है,” उन्होंने कहा।

किसानों का कहना है कि उन्होंने समय रहते ऑनलाइन सत्यापन कराया था, इसके बावजूद अगर सरकार की ओर से प्रक्रिया अधूरी रह जाती है, तो गलती किसकी मानी जाए?

किसान उदयशंकर राय, उमाशंकर राय, उमरावती राय, तारकेश्वर राय, शिवानंद राय, शिवमंगल, शिवनजर उपाध्याय और सीताराम उपाध्याय जैसे कई किसानों ने जन सेवा केंद्र पहुँचकर रोष जताया। उन्होंने सवाल उठाया “जब सत्यापन सरकार को ही करना है, तो अब तक क्यों नहीं हुआ?”

किसानों ने आशंका जताई है कि इस बार वे सम्मान निधि से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस मुद्दे को तत्काल संज्ञान में ले और फॉर्मर आईडी का सत्यापन कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराए।

स्थानीय स्तर पर यह समस्या केवल शेरपुर तक सीमित नहीं है। अन्य कई गांवों से भी इसी तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इस लापरवाही को कितनी गंभीरता से लेता है और किसानों को कब तक राहत मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!