जौनपुर।
शुक्रवार की सुबह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित कुत्तुपुर बाजार में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये मूल्य का माल जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे बाजार में टहल रहे स्थानीय लोगों ने रितिका गारमेंट्स की दुकान से धुआं निकलता देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दुकानदार राजू सोनकर को दी। सूचना मिलते ही राजू मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था।
दुकान स्वामी राजू सोनकर ने बताया कि इस दुकान में उन्होंने भारी निवेश कर रखा था, ताकि ग्राहकों को उचित दामों पर अच्छे कपड़े उपलब्ध करा सकें। लेकिन इस हादसे में करीब 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
राजू ने बताया कि आग लगने की वजह से न सिर्फ आर्थिक क्षति हुई है, बल्कि उनके सपनों को भी भारी झटका लगा है। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।
प्रशासन और फायर ब्रिगेड टीम द्वारा आग के कारणों की जांच की जा रही है।