“पूर्वांचल लाईफ”
रिपोर्ट : पंकज कुमार मिश्रा
जौनपुर। जनपद के तहसील केराकत अंतर्गत थानागद्दी बाजार स्थित कृषक इंटर कॉलेज के मैदान पर 29वीं स्वर्गीय आशीष सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रहीं। क्रिकेट खेल और उभरते खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु जनपद के कृषक इंटर कॉलेज पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस लाजवाब क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने दूर दराज से क्रिकेट प्रेमी आते है, जबकि प्रतियोगिता के आयोजक सारनाथ सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश की क्रिकेट टीमें भाग लेती है। मैच के स्कोर लाइन के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय पत्रकार और जौनपुर मिडिया प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को हुए मुकाबले में बाबा टाइल्स जौनपुर और बाग़पत इंडियन टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बागपत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। बागपत के तरफ से अली मलिक ने तेजतर्रार शतकीय पारी खेली।हालांकि दोनों टीमें रविवार को होने वाली सेमीफाइनल में स्थान बना चुकी है। इससे पहले अन्य दो सेमीफाइनलिस्ट विक्टोरिया क्लब मेरठ और साईं सपोर्टिंग क्लब चन्दौली पहले ही रविवार के सेमीफाइनल के लिए अपनी सीटे पक्की कर चुकी है।आयोजन समिति की तरफ से मनीष सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, मोहित सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।आगन्तुक क्रिकेट के इस स्थानीय महाकुम्भ में क्रिकेट खेल का जमकर लुत्फ़ उठा रहें, जबकि पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा और पुलिस चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह, चौकी सिपाही मिथिलेश सिंह और शेषनाथ के साथ मैच के दौरान सुचारु व्यवस्था हेतु गस्त लगाते देखे गए जिससे मैच बगैर किसी रुकावट के सम्पन्न हो सके।