आजमगढ़, बिंद्राबाजार।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया आंगन ढाबा के पास बुधवार रात करीब 12:00 बजे एक ट्रक ने पीआरबी वाहन (UP 32 DG 1028) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन चालक मनीष तिवारी (35), निवासी रानी की सराय, और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गंभीरपुर थाने के थाना प्रभारी बसंत लाल अन्य पुलिसकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्मदपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने चालक मनीष तिवारी और अन्य घायल पुलिसकर्मियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी बसंत लाल ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। चालक और वाहन की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों की सराहनीय मदद
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को संभालने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की। इस हादसे ने सड़क पर सुरक्षा और ट्रक चालकों की लापरवाही के प्रति चिंता बढ़ा दी है।