बीएसएफ जवान इंद्रमणि राम पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Share

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह | आजमगढ़
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कूबा खास गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब गांव के वीर सपूत बीएसएफ जवान इंद्रमणि राम का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। गुजरात के अहमदाबाद में कैंसर से जूझ रहे 58 वर्षीय जवान का निधन हो गया था। शुक्रवार को जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा, लोगों की आंखें नम हो उठीं। ‘जय हिंद’ के नारों के बीच ग्रामीणों ने अपने लाल को अंतिम विदाई दी।

बीएसएफ जवान इंद्रमणि राम का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। साथ में पहुंचे बीएसएफ के जवानों ने सशस्त्र सलामी दी और तिरंगे में लिपटे शव को अंतिम संस्कार स्थल तक लेकर गए। अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही। हर आंख नम थी, और हर दिल में गर्व भी था कि यह वीर जीवनभर देश की सेवा में तत्पर रहा।

इंद्रमणि राम पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे और इलाज के लिए अहमदाबाद में थे, जहां उनकी पत्नी लगातार उनकी सेवा में लगी थीं। परिवार में उनके बेटे लकी, बेटियां चांदनी और पूर्णिमा सहित पूरा परिवार इस क्षति से दुखी है।

अंतिम संस्कार के अवसर पर एसडीएम न्यायिक नुपुर सिंह, सीओ लालगंज भूपेश पांडे, मेहनाजपुर थाने के एसओ मनीष पॉल, पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह ‘सोनू’ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने इस वीर सपूत को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

इंद्रमणि राम का जाना सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है। गांव ने आज अपना सच्चा रक्षक खो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!