कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी हुआ मौसम का पूर्वनुमान, किसानों को दी गई सावधान रहने की नसीहत

Share

गाज़ीपुर। कृषि एवं मौसम विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा ने भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आगामी 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बताया कि जिले में बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ हल्की से मध्यम बारिस होने की सम्भावना है | अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है तथा पश्चमी हवा औसत 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है |

फल तथा सब्जियों की नर्सरी की समय से निगरानी करें तथा समय से उनकी रोपाई का कार्य प्राथमिकता से करें तथा तैयार फल सब्जी को समय से बाजार भेजें |

आगामी समय में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है अतः किसान भाई मौसम को देखते हुए अपने सभी कृषि कार्य सम्पन्न करें |

धान के पौधों की रोपाई के समय किसान भाई यह ध्यान रखें की कतार से कतर की दूरी 20 सेंटीमीटर रखी जाए और एक जगह पर एक साथ दो से तीन पौधे लगाए |

किसान भाई पशुओं के खाने में अजोला का उपयोग करें इसका उपयोग दाना मिश्रण के साथ 2 किलो के हिसाब से किया जाता है जिससे पशु की दूध उत्पादन क्षमता में 15% की वृद्धि होती है |

पशुशाला के आसपास बरसात का पानी न जमा होने दें अन्यथा मक्खी मच्छर के पनपने से पशु बीमार हो सकता है इसलिए चारों ओर से साफ सफाई रखें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!