योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की पहचान की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनसामान्य को इससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग,अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक,विद्युत विभाग एवं नगर निकाय के अवर अभियंता तथा वेंडर्स गण उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की पहचान की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए एवं घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए है, बल्कि यह आमजन को बिजली के खर्च से राहत देने वाली एक क्रांतिकारी पहल है।
सीडीओ ने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र आवासीय उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपनी घरेलू विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति स्वयं कर सकेंगे और अतिरिक्त बिजली ग्रिड में देकर लाभ भी कमा सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व वेंडर्स को निर्देशित किया कि वे विद्युत विभाग व बैंक के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने का कार्य करें I
कोट्स बाक्स कालम में
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर आमजन को योजना की प्रक्रिया, लाभ एवं आवेदन विधि की जानकारी दी जाए। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि भदोही जनपद इस योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि वे नए वेंडर को ग्रुप में जोड़े तथा 10000 से अधिक बिल देने वाले उपभोक्ता की सूची ग्रुप में पुनः डाल दें I वेंडर्स को निर्देशित किया गया कि वे सूची में अंकित उपभोक्ता से संपर्क कर मोटिवेट करें तथा यदि कोई कठिनाई हो तो अवगत कराएं I अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक द्वारा वेंडर्स से अपेक्षा की गई कि बैंक में लंबित आवेदन का कारण सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि शीघ्र निस्तारण कराया जा सके I बैठक में अच्छा कार्य किए जाने के दृष्टिगत सीपीडी सोलर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की सराहना की गई I