बिजली,सड़क एवं साफ सफाई की समस्या के लिए राज्य मंत्री को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सौपा पत्रक

Share

जौनपुर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शहर में बिजली,सड़क एवं साफ सफाई की व्यवस्था और तमाम समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके निराकरण को लेकर जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव को उनके कार्यालय पर पत्रक दिया, जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने पत्रक देते हुए कहां की पिछले कुछ दिनों से लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे आम जनमानस त्रस्त हो चुका है इसकी वजह से तमाम मोहल्ले में पानी की भी समस्याएं आ रही हैं इसी क्रम में पूरे शहर में सीवर पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है जिससे कुछ सड़के और नालियां अभी तक खराब और जर्जर पड़ी हुई है इस बारिश के समय में सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है शहर में साफ सफाई और नालियां जाम पड़ी हुई है आने वाले दिनों में यही बारिश का पानी हर जगह जमा होगा और मलेरिया डेंगू जैसी तमाम बीमारियां जन्म लेंगी इसी मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने रोडवेज की बसों के आवागमन एवं ठहराव की व्यवस्था को लेकर माननीय मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि रोडवेज की बसें बाजार में ना जाकर बाहर बाईपास से ही निकल जाती हैं जिससे स्थानीय गौराबादशाहपुर बाजार वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस विषय को तत्काल संज्ञान में लेने की आवश्यकता है
सभी समस्याओं को माननीय मंत्री जी ने बड़ी सरलता से सुना और कहा की आप सभी को मैं आश्वस्त करता हूं की सभी समस्याओं का बिंदुवार निवारण किया जाएगा इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मीटिंग करके समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उनका समाधान किया जाएगा इस मौके पर जिला महामंत्री आशीष चौरसिया जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, नगर संरक्षक राजदेव यादव,युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल,धीरज गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष मो. दानिश,संजय जायसवाल,विजय केडिया, अजीत सोनकर मो.बिस्मिल्लाह,सनी साहू,दीपक केडिया,अजीत सोनकर, सर्वेश अग्रहरि,पप्पू चौरसिया,संतोष अग्रहरि,राजेंद्र स्वर्णकार,दिलीप साहू, राकेश जायसवाल,
हसन अब्बास सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!