इंडिया टीवी की टिप्पणी से आहत शिया समुदाय ने जताया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Share

जौनपुर।
एक टीवी चैनल की विवादित टिप्पणी से आहत शिया समुदाय ने बुधवार को जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की। मामला इंडिया टीवी से जुड़ा है, जहां प्रसारण के दौरान ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला सैयद अली ख़ामेनाई को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई। चैनल ने उन्हें लेकर कहा कि वे “ड्रग्स लेकर पूरा दिन सोते रहते हैं”, जिसे शिया समुदाय ने न केवल झूठा, बल्कि गहराई से आहत करने वाला बताया।

इसी विरोध के तहत इमामे जुमा मौलाना महफूज़ुल हसन ख़ान की अगुवाई में शिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चैनल की टिप्पणी को धार्मिक असहिष्णुता फैलाने वाला और समुदाय की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य बताया गया है।

मौलाना महफूज़ुल हसन ने ज़ोर देते हुए कहा कि ऐसे भड़काऊ और असत्य वक्तव्य केवल धार्मिक भावनाओं को चोट नहीं पहुँचाते, बल्कि देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब और सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित करते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि इंडिया टीवी को तत्काल इस आपत्ति से अवगत कराया जाए और आपत्तिजनक वीडियो को हटवाने की पहल की जाए।

जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित माध्यम से चैनल तक पहुँचाया जाएगा, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान शिया समुदाय के कई सम्मानित सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी और प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!