“मासूम की तलाश उसके अपनों की: क्या आप इस बच्चे को पहचानते हैं?”

Share

जौनपुर। थाना पवारा, से एक नाबालिग मंदबुद्धि बच्चा मिला है।
बच्चे की स्थिति:———–
उम्र लगभग 10 वर्ष (अनुमानित)
मानसिक रूप से मंदबुद्धि:—-

अपना नाम, पिता का नाम, घर का पता अथवा मोबाइल नंबर बताने में वह असमर्थ हैं, यह बच्चा जौनपुर पुलिस की 112 टीम द्वारा थाना पवारा लाया गया है। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है लेकिन इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

सभी नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया साथियों व जनपदवासियों से विनम्र निवेदन है कि इस बच्चे की तस्वीर को अधिक से अधिक सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप ग्रुप्स आदि पर साझा करें ताकि इसके माता-पिता या अभिभावक तक सूचना पहुंच सके।

संपर्क करें::—-
थानाध्यक्ष, थाना पवारा, जौनपुर
📞 मोबाइल नंबर: 9454403626

मीडिया सेल, जनपद जौनपुर
📞 मोबाइल नंबर: 9454457684

आपका एक शेयर इस मासूम को उसके परिवार से मिलाने में मददगार हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!