महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा-सपा
धनंजय राय ब्यूरो/ पूर्वांचल लाईफ
भदोही। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध FIR दर्ज कराने के लिये सपा महिला सभा ने पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक को एक ज्ञापन सौपा।
सपा महिला जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव जो सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज रही हैं उनके विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर अशोभनीय, अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित महिला सांसद का अपमान है. बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। यह बात महिलाओं के प्रति दुर्भावना और असम्मान फैलाने की नीयत से की गई है, जो कि भारतीय संविधान, महिला सम्मान और विधि व्यवस्था का खुला उल्लंघन है।
मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाए और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, ताकि समाज में यह सख्त संदेश जाए कि महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।