चंदवक संवाददाता “राजू यादव” की रिपोर्ट
बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सलाउद्दीन ने तोड़ा दम
जौनपुर। चंदवक स्थानीय थाने के बगेरवा गांव के समीप बीते गुरुवार की दोपहर दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में चार परीक्षार्थी घायल हो गए थे। जिसमें दो की हालत गंभीर देखते हुए स्थानीय चिकित्सालय ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की मंगलवार को मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार रामगढ़ निवासी जीउत निषाद के दो पुत्र प्रशांत व अच्छे लाल बाइक से यूपी बोर्ड की दूसरी पाली की परीक्षा देने पतरही स्थित कॉलेज जा रहे थे।वहीं प्रथम पाली की परीक्षा देकर देवराई थाना चोलापुर निवासी अब्दुल रज्जाक का पुत्र सलाउद्दीन बेगेरवा निवासी धर्मेंद्र यादव के पुत्र शिवम बाइक से लौट रहे थे। बगेरवा गांव के सामने दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई। जिसमें सलाउद्दीन व शिवम गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में घायलों को बीरीबारी सीएससी पहुंचाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सलाउद्दीन व शिवम को ड्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। जहाँ उपचार के दौरान सलाउद्दीन ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।