जौनपुर/कुल्हनामाऊ:
बारिश के बाद एक बार फिर से जौनपुर की जर्जर सड़कों की हकीकत सामने आ गई है। कुल्हनामाऊ से हकारीपुर फैक्ट्री रोड की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। यह मार्ग नगर पालिका के वेस्ट फैक्ट्री तक जाता है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही भी होती है।
गौरतलब है कि लगातार बारिश के चलते यह सड़क जगह-जगह धंस गई है। अब जब हालात बद से बदतर हो गए, तब नगर प्रशासन की नींद टूटी और गड्ढों को केवल गिट्टे डालकर भरने का काम शुरू किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ अस्थायी समाधान है, जो अगली बारिश तक ही टिकेगा। सड़क की मूल मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से सिर्फ ‘काम चलाऊ’ उपाय किए जा रहे हैं।
क्या कहती है जनता:———–
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह रोड फैक्ट्री के साथ-साथ कई गांवों को जोड़ती है, और रोजाना सैकड़ों लोग इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। सड़क की दुर्दशा के चलते कई बार दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
प्रशासन से सवाल:———–
आख़िर कब तक गड्ढों में गिट्टा डाल कर खानापूर्ति की जाएगी? क्या यह सड़क कभी स्थायी रूप से दुरुस्त होगी या यूं ही हर बरसात में लोगों की परेशानी बढ़ती रहेगी?