ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share

जौनपुर। सिरकोनी स्थानीय क्षेत्र के सिरकोनी रेलवे स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर रविवार की सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी राजकुमार चौहान 35 वर्ष पुत्र स्व. उमानाथ चौहान घर से रविवार की सुबह दवा लेने के लिए निकला। सिरकोनी रेलवे फाटक व सिरकोनी स्टेशन के बीच में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। ग्राम प्रधान अजय चौहान ने बताया कि उसका एक बार और एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज अभी चल रहा था कि रविवार की सुबह उसकी तबियत खराब हुई तो वह दवा लेने के लिए रेलवे की पटरी को क्रॉस करके सिरकोनी बाजार में किसी चिकित्सक के पास जा रहा था। अचानक उसको चक्कर आ गया जिसके चलते वहीं पटरी पर गिर गया। जब तक वह उठकर खड़ा होकर भागता, उतने में ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बता दें कि जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार के पास मकरा गांव में 2010 में तारा देवी से शादी हुई थी। मृतक के पास दो बच्चे हैं जिसमे एक पुत्र व एक पुत्री है। मृतक की पत्नी तारा देवी का करुण—क्रंदन सुनकर सभी की आंखों में आँसू आ गये। सबकी जुबान पर बस एक ही बात है कि अब मृतक की पत्नी की पहाड़ सरीखी जिंदगी कैसे बीतेगी? वहीं मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। जीआरपी जफराबाद चौकी इंचार्ज ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!