मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ वृक्षारोपण व प्लास्टिक मुक्ति अभियान
प्रयागराज, 28 जुलाई।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 के अवसर पर अथर्वन फाउंडेशन द्वारा मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के पैथोलॉजी विभाग में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. कचनार वर्मा ने किया, जिसमें हरसिंगार, आकाशमोनी, कचनार और गुलमोहर जैसे कुल 17 छायादार और पर्यावरण हितैषी वृक्षों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में अथर्वन फाउंडेशन की सचिव डॉ. कंचन मिश्रा, सदस्य डॉ. अल्का श्रीवास्तव, डॉ. अमिता, अधिवक्ता नीलम भूषण, मोहिता त्रिपाठी, डॉ. संतोष त्रिपाठी, तथा पैथोलॉजी विभाग की ओर से डॉ. आस्था, डॉ. करुणेंद्र, वरिष्ठ तकनीशियन राजकुमार गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य शामिल रहे।
इस अवसर पर फाउंडेशन ने “प्लास्टिक मुक्त जीवन” की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए कपड़े के थैलों का वितरण भी किया। उपस्थित लोगों को प्लास्टिक के खतरों से जागरूक करते हुए यह संदेश दिया गया “ना कहें प्लास्टिक को, हाँ कहें कपड़े के झोले को”।
कार्यक्रम में सिर्फ वृक्षारोपण ही नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति ज़िम्मेदारी और जागरूकता का भाव भी देखने को मिला। प्रतिभागियों में उत्साह और ऊर्जा साफ झलक रही थी। अन्य विभागों के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी कर इस पहल को और सार्थक बना दिया।
अथर्वन फाउंडेशन ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि वह सतत रूप से समाज में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरणीय चेतना को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। संस्था का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण भी है।