पंकज जायसवाल पूर्वांचल लाइफ़
शाहगंज (जौनपुर)। शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम की जान चली गई, जबकि उसकी मां और दादा घायल हो गए। हादसा खेतासराय थाना क्षेत्र के अयोध्या मार्ग पर रेलवे स्टेशन गेट के पास हुआ।
जमदहा गांव निवासी राम बचन, अपने भाई की बहू करिश्मा और उसके पांच वर्षीय बेटे कार्तिक को लेकर शाहगंज के चिरैया मोड़ स्थित एक चिकित्सक के पास स्कूटी से जा रहे थे। तभी पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर में मासूम कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां करिश्मा और दादा राम बचन को मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां करिश्मा का रो-रोकर बुरा हाल था।
शाहगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।