परिवार को दी सांत्वना और मदद का भरोसा
खेतासराय (जौनपुर)।
जमदहा गांव निवासी युवक की सड़क हादसे में हुई मौत के नौ दिन बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का भरोसा जताया।
बताया गया कि 17 जुलाई को शाहापुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में अनिल यादव की मौत हो गई थी। अनिल अपने ननिहाल जमदहा (दुलीपुर) गांव में मामा जियालाल यादव के साथ रह रहा था।
शनिवार को सपा के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव अरशद खान ने परिजनों से मिलकर दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संकट की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और पीड़ित को न्याय दिलाने व मदद दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगी। साथ ही जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में सपा के सदर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सेक्टर अध्यक्ष अशोक यादव, अच्छेलाल यादव, राजेंद्र यादव समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।