संगठन के महामंत्री ने सौंपी ज़िम्मेदारी, हिंदू समाज को संगठित करने का लिया संकल्प
संवाददाता – गाज़ीपुर
भांवरकोल, गाज़ीपुर।
स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत देवरिया गाँव निवासी एवं सक्रिय समाजसेवी विवेक राय को “सनातन सेना फाउंडेशन” उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह घोषणा फाउंडेशन के संगठन महामंत्री देवेश रोशन पाण्डेय ने आज लखनऊ में की। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा कि “सनातन सेना फाउंडेशन” एक ऐसा संगठन है जो सनातन धर्म की रक्षा, सेवा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के उद्देश्य से कार्यरत है। संगठन का उद्देश्य केवल धर्म रक्षा ही नहीं, बल्कि समाज में समरसता, वर्ण-जाति भेदभाव की समाप्ति, गौरक्षा और भारतवर्ष को सशक्त बनाना भी है।
उन्होंने कहा कि विवेक राय जैसे प्रतिबद्ध और सक्रिय कार्यकर्ता का संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में मनोनयन, संगठन की ऊर्जा को और अधिक सशक्त करेगा। श्री पाण्डेय ने आशा जताई कि विवेक राय अपने कर्तव्यों का निर्वहन धर्म, समाज और संगठन की प्रतिष्ठा को सर्वोपरि रखते हुए करेंगे। अपने मनोनयन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विवेक राय ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को सम्मान की तरह स्वीकार करते हैं और हिंदू समाज के उत्थान व एकजुटता के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी माह से संगठन का विस्तार जिला स्तर पर प्रारंभ किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को धर्म और राष्ट्रहित में जोड़ा जा सके। उन्होंने सभी हिंदू समाज को आश्वस्त करते हुए कहा “मैं संगठन के मूल सिद्धांतों पर अडिग रहकर, धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हेतु हर संभव प्रयास करूंगा। यह मेरा धर्म है, और यही मेरा कर्तव्य।”