जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में पिकअप की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। इसी गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अभय राजभर पुत्र स्वर्गीय बालचंद राजभर मंगलवार की रात लगभग 9 बजे अपनी ट्रैक्टर लेकर जा रहा था कि अचानक एक गड्ढे में ट्रैक्टर चले जाने के कारण यह उंझलकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी समय पीछे से आ रही पिकअप इसके ऊपर चढ़ गई जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिकअप की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत
