नींव की खुदाई के लिए पहुँची जेसीबी मौक़े से भाग खड़ी हुई – रिपोर्ट – मो0 अरशद
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के चकमारूफ पुर गांव में एक निजीय कम्पनी का बन रहे एयरटेल टॉवर को रोकने के लिए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया।उनके विरोध के चलते फॉउंडेशन बनाने के लिए पहुँचा ठेकेदार जेसीबी समेत वापस लौट गया।ग्रामीणों का तर्क है आबादी क्षेत्र में इसके बनने से टॉवर से निकलने वाला रेडिएशन लोगों के जन-जीवन पर गहरा असर डालेगा
चूंकि उक्त गांव निवासी शोभनाथ बिंद की जमीन आबादी से सटी हुई है, उसके द्वारा एक निजीय कम्पनी एयरटेल का टावर लगाने के लिए जमीन दी गई। शनिवार को उक्त कम्पनी के कर्मचारी और ठेकेदार चयनित स्थान पर फॉउंडेशन बनाने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे थे। मामले की भनक ग्रामीणों को हुई तो दो दर्जन महिलाएं सामने आकर विरोध करने लगी। दसमत बिन्द, कंतलाल, संतलाल, बसंतलाल हरीशचंद रमनयन बिन्द, हरिराम, रामनरायन, रोशनलाल, शिवमूरत, ओमप्रकाश, मनराज, सुक्खुराम समेत अन्य ग्रामीणो ने कहा कि टॉवर आबादी से दूर लगाया जाए हमें कोई आपत्ति नही है।
एक घण्टे तक चले विरोध के बाद भी उक्त कम्पनी का कोई जिम्मेदार सामने नही आया जिस से उसका पक्ष जाना जा सका।